लखनऊ: इलाहाबाद के 2 बूचड़खानों पर ताले के बाद गोरखपुर की मेयर का बड़ा बयान सामने आया है। मेयर सत्या पांडेय ने कहा है कि मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी रोक लगाई जाएगी। मेयर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले भी इसका विरोध करते आए हैं। अभी तक हमारे अधिकार में नहीं था इसलिए ऐसा नहीं कर पा रहे थे।
‘गोरखपुर में मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी लगाएंगे रोक’
गोरखपुर की मेयर सत्या पांडेय ने हमारे चैनल इंडिया टीवी के संवाददाता से बातचीत में कहा, गोरखपुर में मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी रोक लगाएंगे। ये योगी की मर्ज़ी है। वे पहले भी इसका विरोध करते आए हैं। अभी तक हमारे अधिकार में नही था, इसलिए ऐसा नही कर पा रहे थे।’
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद में 2 बूचड़खाने सील
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के कुछ ही घंटों में इलाहाबाद के अटाला इलाके के दो बड़े बूचड़खाने भी बंद कर दिए गए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बूचड़खानों पर ताला लगा दिया। दो बड़े बूचड़खानों के अलावा करीब आधा दर्जन छोटे बूचड़खानों को भी बंद करा दिया गया है।
Latest Uttar Pradesh News