नोएडा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के 2 दिन के दौरे पर जाएंगे। उनका यह दौरा पूर्वी उत्तर प्रदेश में होगा। वाराणसी में दीनदयाल हस्तकाल संकुल में चुनावी तैयारियों पर पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे। बैठक में काशी क्षेत्र से राज्य सरकार में शामिल सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर करीब चार घंटे तक मंथन होगा।
अमित शाह अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। वह आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती और वाराणसी जाएंगे। इसके अलावा अमित शाह 13 नवंबर को बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ और अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। बाद में वह बस्ती के शिव हर्ष कॉलेज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कानपुर में CM योगी ने किया मेट्रो ट्रायल रन का उद्घाटन
सीएम योगी ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ बटन दबाकर किया। इस मौके पर उन्होंने निर्धारित समय से पहले आज ट्रायल रन शुरू होने पर प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अगले चार-छह हफ्तों में यह सेवा नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। सम्बोधन से पहले सीएम योगी ने प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना और जयप्रताप सिंह के साथ मेट्रो में सफर भी किया।
सीएम ने कहा कि कानपुर अब मेट्रो सिटी बन गया है। उनकी सरकार ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी। आज निर्धारित समय के पहले ट्रायल रन शुरू हो गया है। ट्रायल रन के बाद अगले एक से डेढ़ महीने में पीएम मोदी के हाथों कानपुर वासियों को इस सेवा की सौगात मिलेगी। अगले चार-छह हफ्तों में ट्रायल रन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ट्रायल रन के लिए योजना में सहयोग करने वाले केंद्र सरकार के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी।
Latest Uttar Pradesh News