A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश #ChunavManch: अमित शाह ने कहा,-'कांग्रेस से हाथ मिलाकर हार से नहीं बच पाएंगे अखिलेश'

#ChunavManch: अमित शाह ने कहा,-'कांग्रेस से हाथ मिलाकर हार से नहीं बच पाएंगे अखिलेश'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कि एंटी इनकंबंसी से बचने की कोशिश करते हुए अखिलेश यादव ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया लेकिन वे हार से नहीं बच पाएंगे।

Amit shah- India TV Hindi Image Source : PTI Amit shah

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कि एंटी इनकंबंसी से बचने की कोशिश करते हुए अखिलेश यादव ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया लेकिन वे हार से नहीं बच पाएंगे। अमित शाह इंडिया टीवी चैनल के विशेष शो चुनाव मंच में एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से जुड़े सवाल पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस से हाथ मिलाकर समाजवादी पार्टी ने अपनी हार कबूल कर ली है। उन्होंने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि दो शहजादों के मिलने से यूपी की बदहाली दूर नहीं होनेवाली है। शाह ने कहा, 'यूपी तो पहले एक से ही परेशान था, अब दो आ गए हैं।'

अमित शाह ने साफ कहा कि यूपी में भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी और यूपी का अगला सीएम बीजेपी का होगा। वहीं जब सीएम के चेहरे के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव होगा।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की सरकारें विकास में जाति और धर्म का भेदभाव नहीं करती। हम यूपी के युवाओं को बिना किसी भेदभाव के लैपटॉप देंगे। भ्रष्टाचार के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं सबकी जांच होगी और कोई बख्शा नहीं जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि विकास के मामले में यूपी बेहद पीछे है जबकि क्राइम में यह राज्य नंबर वन पर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अपराध पर लगाम लगाएगी। वहीं जब यूपी सरकार की तरफ से शुरू किए गए डायल 100 का जिक्र किया गया तो अमित शाह ने कहा कि अगर अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी गुंडों को काबू में रखें तो यूपी का भला हो जाएगा।

Latest Uttar Pradesh News