लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि सरकार ढाई साल का झूठा जश्न मना रही है, गुरुवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के ढाई साल पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार ढाई कोस नहीं चल पायी है, उन्होंने कहा कि सरकार पूरे उत्तर प्रदेश को बैलगाड़ी की स्पीड से चला रही है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह अर्थव्यवस्था के बढ़ाने को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
ढाई साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन ढाई वर्ष में उनकी सरकार राज्य को सुशासन, सुरक्षा और विकास देने के साथ जनता के विश्वास का प्रतीक बनी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘‘प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। हम प्रदेश में एक नई मेडिकल यूनिवर्सिटी व दो एम्स बना रहे हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आदि को लागू कर सुशासन की नींव रखी गई।’’
Latest Uttar Pradesh News