A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला, कहा- बीजेपी के राज में सड़कें बर्बाद हो गईं

यूपी: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला, कहा- बीजेपी के राज में सड़कें बर्बाद हो गईं

अखिलेश ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि सड़कों की दुर्दशा के कारण रोजाना प्रदेश की राजधानी सहित तमाम जनपदों में हजारों मौतें हो रही हैं।

Akhilesh Yadav slams Yogi government, Akhilesh Yadav, Yogi government, Akhilesh Yadav Road- India TV Hindi Akhilesh Yadav slams Yogi government for poor condition of roads in UP | PTI File

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सड़कों की हालत को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सड़कें बर्बाद हो गईं हैं। अखिलेश ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि सड़कों की दुर्दशा के कारण रोजाना प्रदेश की राजधानी सहित तमाम जनपदों में हजारों मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यह कहना मुश्किल है कि प्रदेश में सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं।’ 

अखिलेश ने कहा, ‘सड़कों की दुर्दशा के कारण रोजाना राजधानी सहित तमाम जनपदों में हजारों मौतें होती रहती हैं। रोज तमाम लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल होते हैं। सपा सरकार ने गुणवत्ता के साथ सड़कें बनवाई थीं और उनको गड्ढामुक्त कराया था। सपा सरकार के सत्ता काल में किए गए कार्यो को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया। कैसी विडंबना है कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री के सुर अलग-अलग निकलते हैं। लोक निर्माण मंत्री सड़कों को गड्ढामुक्त करार देते हैं, किंतु मुख्यमंत्री को लगातार बार-बार गड्ढों से सड़कों को मुक्त करने का आदेश देना पड़ रहा है।’

सपा मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद पिछले दिनों अपनी सड़क यात्रा में सड़कों की दुर्दशा के भुक्तभोगी रह चुके हैं और अब उन्होंने 30 नवंबर 2019 तक सड़कों में सुधार का आदेश दिया है।। सूबे के पूर्व सीएम ने कहा, ‘बीजेपी सरकार का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है, अब उनको 2 वर्ष से कम समय सत्ता में रहने के लिए मिलेगा। एक लंबी कार्यावधि में बीजेपी का प्रदर्शन निहायत घटिया और स्तरहीन रहा है। ऐसा लगता है कि लोक निर्माण विभाग में मंत्री जी का आदेश नहीं चलता है या फिर मंत्री जी को लगातार गलत सूचनाएं देकर भ्रमित किया जाता रहा है।’

अखिलेश ने योगी पर तंज कसते हुए कहा, ‘विभागीय मंत्री का तो पता नहीं पर मुख्यमंत्री को सड़क पर चलने का जो अवसर मिला, उसमें लगे हिचकोलों से उन्हें जरूर अंदाज हो गया कि हकीकत क्या है और फसाना क्या है?’ अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी शानदार सड़क बनी जिस पर वायुसेना का युद्घक और मालवाहक विमान भी उतर चुका है। गाजियाबाद में एलीवेटेड सड़क बनाने का काम भी सपा सरकार में हुआ। बीजेपी के पास गिनाने को कुछ भी नहीं है। वे बस समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताने का झूठ बोलते चले जाएंगे। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News