A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश सैमसंग मोबाइल यूनिट को हमने 2016 में ही मंजूरी दी थी: अखिलेश यादव

सैमसंग मोबाइल यूनिट को हमने 2016 में ही मंजूरी दी थी: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि सैमसंग मोबाइल यूनिट को सपा सरकार ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी। उन्होंने योगी सरकार को 'कैंची वाली सरकार' बताया और कहा कि 'यह सरकार हमारी सरकार के कामों के उद्घाटन के फीते काट रही है...

<p>akhilesh yadav</p>- India TV Hindi akhilesh yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सैमसंग मोबाइल यूनिट के उद्घाटन से पहले सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकारें दूसरे के किए काम का श्रेय लेने में आगे रहती हैं। दोनों सिर्फ फीता काटने वाली सरकारें हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सैमसंग मोबाइल यूनिट को सपा सरकार ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी। उन्होंने योगी सरकार को 'कैंची वाली सरकार' बताया और कहा कि 'यह सरकार हमारी सरकार के कामों के उद्घाटन के फीते काट रही है।'

अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि "प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरुआत हमारी तरक्की की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कंपनी को अनुमति देकर की थी। ये कैंची वाली सरकार या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या हमारे कामों के उद्घाटन के फीते।"

Latest Uttar Pradesh News