लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए वह अपनी सीटों की कुर्बानी देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करना उनका लक्ष्य है और वह इसके लिए 2019 का लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा के हर प्रत्याशी की हार देखना चाहते हैं।
अखिलेश ने कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए किसी के साथ भी गठबंधन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ सीटें कुर्बान करके भाजपा को हराया जा सकता है तो वह ऐसा करेंगे। बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि बसपा सुप्रीमो मायावती 2019 के लोकसभा चुनावों में 40 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद महागठबंधन का भविष्य अधर में लटक गया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और महागठबंधन में सपा और बसपा के अलावा राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस अन्य घटक दल हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश के पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अप्रैल में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन का स्वागत किया था। मुलायम ने कहा था कि यह गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनावों में बेहद ताकतवर साबित होगा। उन्होंने सपा उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया था। गौरतलब है कि सपा और बसपा ने सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिला लिए थे।
Latest Uttar Pradesh News