नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले में हुई तोड़फोड़ का मामला एक बार फिर गरमा सकता है। यूपी के पीडब्लूडी डिपार्टमेंट ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है जिसमें कहा गया है कि तोड़फोड़ से अखिलेश के बंगले में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 266 पन्ने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिलेश के बंगले में छत, किचन, बाथरूम और लॉन में तोड़फोड़ हुई है। जांच में पाया गया कि बंगले में अखिलेश के जिम, साइकिल ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट को तोड़ा गया।
बंगले में टॉयलट की सीट उखड़ी हुई मिली है। यही नहीं सेनेट्री का काफी सामान गायब था। साथ ही बिजली की फिटिंग और वायरिंग भी कई जगह उखड़ी मिली है। अब यूपी सरकार अखिलेश से इस रकम की भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि अखिलेश यादव को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से लखनऊ में 4 विक्रमादित्य मार्ग का बंगला एलाट था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ये बंगला जून में खाली करना पड़ा था। इस बंगले में काफी तोड़फोड़ की तस्वीरें सामने आई थी जिसके बाद गवर्नर राम नाईक ने भी मुख्यमंत्री से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी।
Latest Uttar Pradesh News