A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में गए थे हरिद्वार

अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में गए थे हरिद्वार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।

Akhilesh yadav coronavirus positive अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी- India TV Hindi Image Source : TWITTER/YADAVAKHILESH Akhilesh yadav found coronavirus positive / अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।"

गौरतलब है कि अखिलेश ने हाल में हरिद्वार का दौरा किया था जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत अनेक धार्मिक नेताओं से मुलाकात की थी। गिरि भी कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। हरिद्वार से लौटने के बाद अखिलेश ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

कुंभ में 20 साधु, 100 से ज्यादा श्रद्धालु संक्रमित मिले
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, पहले शाही स्नान के बाद हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में कम से कम 102 श्रद्धालु और 20 साधु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खबर में आगे हेल्थ ऑफिशियल्स के हवाले से कहा गया है कि महाकुंभ मेले में शिरकत कर रहे धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख न तो कोविड टेस्ट करवाने को राजी हो रहे हैं औऱ न ही मॉस्क पहन रहे हैं। इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

Latest Uttar Pradesh News