A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश करारी हार के बाद अखिलेश ने किया नए सिरे से संघर्ष का ऐलान

करारी हार के बाद अखिलेश ने किया नए सिरे से संघर्ष का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को मिली शिकस्त के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में बैठक कर नए सिरे से संघर्ष का ऐलान किया और कहा कि समाजवादियों का तो इतिहास ही संघर्षपूर्ण रहा है

Akhilesh yadav- India TV Hindi Image Source : PTI Akhilesh yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) को मिली शिकस्त के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में बैठक कर नए सिरे से संघर्ष का ऐलान किया और कहा कि समाजवादियों का तो इतिहास ही संघर्षपूर्ण रहा है। 

बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मिलकर अखिलेश ने उन्हें होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर हार पर चिंतन-मनन करेंगे। अखिलेश अपनी पार्टी की हार को एक राजनीतिक घटना करार दे चुके हैं। उन्होंने हार पर चिंतन करते हुए नए सिरे से संघर्ष करने की बात कही।

अखिलेश ने कहा, "समाजवादियों का संघर्ष का इतिहास रहा है, हम संघर्ष करेंगे। 16 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक के बाद आगे क्या-क्या करना है, इस पर फैसला लेंगे।" उन्होंने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बैठक भी जल्द ही बुलाई जाएगी। 

Latest Uttar Pradesh News