लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सीएम और शिवपाल यादव मंत्री नंबर 2 होंगे। तीसरे चरण के मतदान के दौरान इंडिया टीवी से बात करते हुए मुलायम ने ये बातें कहीं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘परिवार में कोई विवाद नहीं है’
मुलायम सिंह यादव ने अपने कुनबे में किसी भी प्रकार के विवाद से भी इनकार किया। मुलायम ने कहा, ‘हमारे परिवार में कोई विवाद नहीं है। उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी की अगली सरकार बनेगी और उसमें अखिलेश सीएम तथा शिवपाल मंत्री नंबर 2 होंगे।’ अखिलेश द्वारा भीतरघातियों को सबक सिखाने की बात पर मुलायम ने कहा कि उन्होंने यह बात पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कही होगी। मुलायम ने कहा, ‘अखिलेश ने यह बात कही होगी तो पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ।’
इन्हें भी पढ़ें:
‘अखिलेश के लिए प्रचार न करने की बात झूठ’
मुलायम ने रविवार को दावा किया की प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अगली सरकार हमारी ही होगी और वह भी स्पष्ट बहुमत से।’ मुलायम ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया और अब हम पर आरोप लगा रहे हैं। मुलायम ने साफ किया कि वह अपने बेटे अखिलेश के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं, यह बात झूठ है।
Latest Uttar Pradesh News