अखिलेश सरकार में दरगाह 24 घंटे रोशन, मंदिरों में अंधेरा: आदित्यनाथ
भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया।
बहराइच: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुपमा जैसवाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार दरगाहों और मंदिरों में फर्क करती है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बोलते हुए योगी ने प्रदेश सरकार को माफियाओं को शरण देने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्दंडियों की सरकार है। उन्होंने कहा, ‘यह अपराधों का व्यवसायीकरण करने वाले और राजनीति का अपराधीकरण करने वाले तत्वों की सरकार है।’ उन्होंने प्रदेश सरकार पर हिंदुओं और मुसलमानों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।
‘दरगाहों में 24 घंटे बिजली, मंदिरों में अंधेरा’
योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में दरगाहों को चौबीस घंटे बिजली मिलती है जबकि मंदिरों में अँधेरा रहता है। उन्होंने कहा, ‘सपा सरकार में अधिकारी भी भेदभाव से काम करते हैं। इसी सरकार में मां दुर्गा के भक्तों को रोका गया लेकिन यह कभी मुहर्रम के हुड़दंग को नहीं रोक सकी। हिन्दू अपने जमी पर पूजा स्थल नही बना सकता लेकिन सार्वजनिक स्थल पर मजार बन जाए तो उसे प्रशासन देखने नहीं जाता। सपा बसपा को सिर्फ मुसलमानों की चिंता है उन्हें सिर्फ उनका वोट चाहिए।’
‘सिर्फ मुस्लिम लड़कियों को कन्या विद्याधन योजना का लाभ दिया’
अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने 2012 में कन्याओं को कन्या विद्याधन देने की बात कही थी लेकिन सरकार बनने के बाद सिर्फ मुस्लिम कन्याओं को योजना का लाभ मिला। यही नहीं केंद्र से ढाई लाख करोड़ प्रदेश को दिए गए जिसमे से आधे से ज़्यादा पैसा सैफई पंहुचा दिया गया और जो बचा उससे कब्रिस्तानों का निर्माण करवाया गया, लेकिन श्मशानों की कोई चिंता नहीं की गई।’
राजेंद्र चौधरी के ‘आतंकी’ वाले बयान पर भी बोले योगी
राजेंद्र चौधरी के मोदी और अमित शाह को आतंकी कहे जाने वाले बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी में अपराधी, माफिया और रेपिस्ट जैसे लोग हैं इसलिए जाकी जैसी भावना जैसी, ताकि मूरत देखी वैसी। PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या हैं दुनिया जानती है।’