नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कुछ हिस्सों में आए बवंडर ने चंद मिनटों में ऐसी तबाही मचाई जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। खराब मौसम का असर आगरा के ताजमहल पर भी पड़ा। तेज आंधी की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट के ऊपर बनी मीनार का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के एंट्री गेट के एक पिलर का हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित पिलर गिर गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश की खबरें हैं।
वहीं आगरा से 50 किलोमीटर दूर मथुरा में बारिश की एक अन्य घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आंधी और बारिश की वजह से टीन की छत गिर गई। इसके नीचे दबकर तीनों बच्चों की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर निकले थे। बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान पहुंचा है।
Latest Uttar Pradesh News