आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना फतेहाबाद एक्सप्रेस वे पर कार में पति के सामने पत्नी जिंदा जल गई, कार का सेंट्रल लॉक प्रणाली फेल हो गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस संबंध में शुक्रवार को थाना फतेहाबाद के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात्रि लगभग ढाई बजे की है। उन्होंने बताया कि कार में शार्ट सर्किट की वजह से बोनट से धुंआ निकलने लगा बाद में आग लग गई, जिससे कार में बैठी महिला रीमा की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल पति विकास का उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली रीमा (26) का विवाह दो दिसंबर को लखनऊ के ही मोहनलाल गंज निवासी विकास यादव के साथ हुआ था।
इस संबंध में शुक्रवार को थाना फतेहाबाद के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार रात्रि लगभग ढाई बजे की है। कार में शार्ट सर्किट की वजह से बोनट से धुंआ निकलने लगा जिसके बाद उसमें आग लग गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अभी तो रीमा के हाथों की मेहंदी तक नहीं छूटी थी। फिलहाल, इस हादसे की जांच पुलिस कर रही है।
Latest Uttar Pradesh News