A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus: आगरा में कोरोना वायरस के तीन नये मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हुई

Coronavirus: आगरा में कोरोना वायरस के तीन नये मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हुई

आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गयी।

Coronavirus: आगरा में कोरोना वायरस के तीन नये मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हुई- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus: आगरा में कोरोना वायरस के तीन नये मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हुई

आगरा: आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गयी। हालांकि, इनमें से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त हुए दो लोगों को शनिवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे गयी जबकि आठ लोग पहले ही छुट्टी पाकर घर जा चुके हैं।

जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को संक्रमित तीन में से दो मरीज अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक के संपर्क में आये थे। जिन अस्पतालों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा पहले ही सील किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1913 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं। सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने आगरा के चिन्हित हॉट स्पॉट (संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र) की संख्या को 22 से बढ़ाकर 33 कर दिया है। ऐसे सभी स्थलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए, जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नए मामले सामने आए हैं। आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 433 थी।

Latest Uttar Pradesh News