A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश देश की 95 प्रतिशत जनता नहीं करती पेट्रोल-डीजल का उपयोग, योगी के मंत्री का अजीबो-गरीब बयान

देश की 95 प्रतिशत जनता नहीं करती पेट्रोल-डीजल का उपयोग, योगी के मंत्री का अजीबो-गरीब बयान

इस बीच अब मोदी सरकार हरकत में आ गई है। पीएम मोदी ने दुनिया भर की तमाम तेल कंपनियों के सीईओ के साथ बुधवार को बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक से डीजल-पेट्रोल की कीमतें नीचे लाने में मदद मिलेगी। 

95% of people dont need petrol: Uttar Pradesh Minister Upendra Tiwari amid rising fuel prices; watch- India TV Hindi Image Source : ANI उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक मंत्री ने अजीबो-गरीब बयान दिया है।

लखनऊ: एक ओर जहां देश में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों की तौबा करा दी है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक मंत्री ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। यूपी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि देश की 95 प्रतिशत जनता पेट्रोल-डीजल का उपयोग नहीं करती है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े ही नहीं है। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि देश में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अगर आप तेल के दामों को प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें तो पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के साथ ही घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों में उफान आ रहा है। गुरुवार यानी 21 अक्टूबर, 2021 को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 35—35 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके साथ ही आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

तमाम विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर आए दिन मोदी सरकार को घेर रही हैं। इस बीच अब मोदी सरकार हरकत में आ गई है। पीएम मोदी ने दुनिया भर की तमाम तेल कंपनियों के सीईओ के साथ बुधवार को बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक से डीजल-पेट्रोल की कीमतें नीचे लाने में मदद मिलेगी। 

पीएम मोदी के साथ तेल कंपनियों की बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, रूस की रोजनेफ्ट कंपनी के चेयरमैन और सीईओ डॉक्टर आइगोर सेचिन, सऊदी अरब की सऊदी अरामको के प्रेसिडेंट और सीईओ अमीन नासिर, ब्रिटेन की ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बर्नार्ड लूनी, अमेरिका की श्मलबर्जर लिमिटेड के सीईओ ओलिवर ली पेच, यूओपी की हनीवैल के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रायन ग्लोवर के साथ साथ वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest Uttar Pradesh News