गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 83 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत
जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 83 नये मामले सामने आये। वहीं संक्रमण से जनपद में रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 83 नये मामले सामने आये। वहीं संक्रमण से जनपद में रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जनपद में मृतक संख्या बढ़कर 49 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 83 नये मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 141 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
नीरज त्यागी ने बताया कि लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 9792 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताओं से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 11,419 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद में 49 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जो लोग आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करके उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी आई है, शनिवार को जो आंकड़े जारी हुए थे उनमें एक्टिव मामलों में 3790 की कमी दर्ज की गई थी, फिर रविवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो एक्टिव मरीजों की संख्या 3140 घटी था और आज सोमवार को जारी आंकड़ों में एक्टिव मामलों की संख्या में 7525 की कमी दर्ज की गई है। लगातार 3 दिन तक एक्टिव मामलों में कमी आना एक अच्छा संकेत समझा जा सकता है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 10,03,299 हैं।
हालांकि अभी भी कोरोना वायरस के मामले जिस संख्या में आ रहे हैं वह कम नहीं है, दुनियाभर में किसी भी देश में रोजोना सामने आने वाले नए कोरोना मामलों में भारत सबसे आगे है। पिछले 24 घंटों यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 88961 नए मामले आए हैं और कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 5487580 हो गया है