लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,08,373 हो गई, जबकि संक्रमण से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,752 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, चार मौतों में से दो प्रयागराज में तथा एक-एक अमेठी और गोरखपुर में हुई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये हैं जबकि 44 रोगी ठीक हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 16,84,834 रोगी ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 787 मरीज उपचाराधीन हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के 43 जिलों में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी नय केस नहीं मिला है। 32 जिलों में सिंगिल डिजिट में नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.02 तथा ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.6 प्रतिशत है।
अपर मुख्य सचिव से बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट के फॉर्मूला का बड़ा असर देखने को मिला है। उनके निर्देश पर निगरानी समिति काफी एक्टिव थीं और बड़ा अभियान चलाकर संक्रमितों की तलाश की गई। बीती 30 अप्रैल को प्रदेश में कुल एक्टिव केस 3,10,783 थे, जबकि 23 अप्रैल को एक दिन में 38 हजार से नए संक्रमित मिले थे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का भी बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। बीते 24 घंटे में पांच लाख 81,750 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 63 लाख 06038 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।
ये भी पढ़ें
Latest Uttar Pradesh News