उपचुनाव में मिली हार के बाद एक्शन में योगी सरकार, 37 IAS अधिकारियों के किए तबादले
बुधवार को आए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी उम्मीदवारों को दोनों लोकसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा।
लखनऊ: लोकसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद हरकत में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात 16 डीएम, 4 कमिश्नर समेत 37 आईएएस के तबादले किए गए हैं। वहीं माना जा रहा है कि अभी प्रदेश में और तबादले हो सकते हैं। जिन डीएम के तबादले किए गए हैं इनमें गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला का नाम भी शामिल है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप, आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर, अनूप चंद पांडेय को अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है। जिन जिलों के डीएम के तबादले किए गए हैं इनमें डीएम लखनऊ, हाथरस, बलिया, पीलीभीत अलीगढ़, बरेली जैसे जिले शामिल हैं।
इन अधिकारियों के बदले गए प्रभार
- डॉ. अनूप चंद्र पांडे को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औघौगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर के साथ ही अवस्थापना एवं औघौगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- प्रांजल यादव जो कि मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन के पद पर थे, उन्हें इसके साथ ही निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवसयोजना का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।
- आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, गौतम बुद्ध नगर के पद के साथ स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।
- केस्को की प्रबंधन निदेशक सौम्या अग्रवाल को उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण का कार्यभार भी दिया गया है।
- मुकुल सिंघल को अपर मुख्य सचिव, रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोघोग विभाग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग थे। उन्हें अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटा लिया गया है।
- श्रम एवं सेवायोजना तथा वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से अपर मुख्य सचिव, वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग का प्रभार हटा लिया गया है।
- रणवीर प्रसाद प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक, उघोग थे। अब उनसे आयुक्त एवं निदेशक कस प्रभार ले लिया गया है। शेष प्रभार पर वे बने रहेंगे।
-डॉ सारिका मोहन- डीएम सीतापुर, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग