A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्‍तर प्रदेश में बनाई गईं 34 अस्‍थाई जेल, 156 विदेशी सहित 288 लोग हैं कैद

उत्‍तर प्रदेश में बनाई गईं 34 अस्‍थाई जेल, 156 विदेशी सहित 288 लोग हैं कैद

अधिकारियों ने बताया कि इन अस्थाई जेलों में कुल 156 विदेशी नागरिकों के अलावा 132 भारतीय नागरिक भी कैद हैं।

34 temporary jails set up in Uttar Pradesh, 288 people including 156 foreigners are imprisoned- India TV Hindi 34 temporary jails set up in Uttar Pradesh, 288 people including 156 foreigners are imprisoned

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 34 अस्‍थाई जेलों की स्‍थापना की है, जिनमें 156 विदेशी नागरिकों सहित कुल 288 लोगों को कैद कर रखा गया है। इन अस्‍थाई जेलों में कैद वे विदेशी नागरिक हैं, जो टूरिस्‍ट वीजा पर भारत में आए थे लेकिन तबलीगी जमात में शामिल होकर धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। इसके अलावा ऐसे लोगों को भी यहां रखा गया है, जो तबलीगी जमात से जुड़े हैं और इन्‍होंने इन विदेशियों को छुपने में मदद की है।

इसके अलावा हॉटस्‍पॉट वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन को तोड़ने वालों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों व पुलिस के साथ दुर्व्‍यवहार करने वाले आरोपियों को भी इन अस्‍थाई जेल में रखा गया है। अस्‍थाई जेलों में बंद विदेशियों में फ्रांस, मोरक्‍को, मलेशिया, थाईलैंड, किर्गिस्‍तान, कजाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, सूडान, फ‍िलिस्‍तीन, सीरिया और माली के नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: एक शख्स ने पूरे शहर को बना दिया हॉटस्पॉट, नागपुर के अब्दुल ने बीमारी छिपाई, 200 की जान पर बन आई

अधिकारियों ने बताया कि इन अस्‍थाई जेलों में कुल 156 विदेशी नागरिकों के अलावा 132 भारतीय नागरिक भी कैद हैं। लखनऊ में कश्‍मीरी मोहल्‍ला म्‍यूनिसीपल गर्ल्‍स इंटर कॉलेज को अस्‍थाई जेल बनाया गया है। इसी प्रकार विभिन्‍न जनपदों में स्‍कूल व कॉलेज परिसरों को अस्‍थाई जेल में तब्‍दील किया गया है। लखनऊ की अस्‍थाई जेल में 19 पुरुष और 4 महिला विदेशी नागरिक कैद हैं।

34 temporary jails set up in Uttar Pradesh, 288 people including 156 foreigners are imprisoned

34 temporary jails set up in Uttar Pradesh, 288 people including 156 foreigners are imprisoned

34 temporary jails set up in Uttar Pradesh, 288 people including 156 foreigners are imprisoned

अस्‍थाई जेलों में कैद विदेशियों में मलेशिया के 2, किर्गिस्‍तान के 23, कजाकिस्‍तान के 2, बांग्‍लादेश के 54, इंडोनेशिया के 41, सूडान के 4 और थाईलैंड के 13 नागरिक शामिल हैं। लखनऊ और बुलंदशहर की अस्‍थाई जेल में 4-4 विदेशी महिला नागरिक भी कैद हैं।

राज्‍य सरकार ने लखनऊ, बिजनौर, जौनपुर, सुलतानपुर, सहारनपुर, ज्ञानपुर भदोही, बुलन्‍दशहर, प्रयागराज, सीतापुर, मुरादाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, मिर्जापुर, आगरा, मथुरा, सोनभद्र, उन्‍नाव, खीरी, हरदोई, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, बदायूँ, रामपुर, बहराइच, बाराबंकी, मेरठ, बागपत, पीलीभीत, कन्‍नौज, बॉंदा में अस्‍थाई जेलों की स्‍थापना की है।

Latest Uttar Pradesh News