लखनऊ: शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश में 26 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए। इन 26 अधिकारियों में गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी का भी नाम शामिल है। रितु माहेश्वरी का ट्रांसफर कर उन्हें नोएडा अथॉरिटी की CEO बनाया गया है। वहीं, उनकी जगह पर मुजफ्फरनगर के डीएम अजय शंकर पांडेय को गाजियाबाद का डीएम बना दिया गया है। इसके अलावा सेल्वा कुमारी (जे) को मुजफ्फरनगर की डीएम का चार्ज दिया गया है।
किसे, कहां पोस्टिंग मिली?
प्रशांत शर्मा बने अमेठी के डीएम
रितु माहेश्वरी बनीं नोएडा अथॉरिटी की CEO
माला श्रीवास्तव बनीं बस्ती की डीएम
इंद्र विक्रम सिंह बनीं शाहजहांपुर की डीएम
शकुंतला गौतम बनीं बागवत की डीएम
अवधेश तिवारी बने महोबा के डीएम
अजय शंकर पाण्डेय बने गाजियाबाद के डीएम
शैल्वा कुमारी (जे) बनीं मुजफ्फरनगर की डीएम
सुखलाल भारती होंगे एटा के डीएम
रमाकांत पाण्डेय बने बिजनौर के डीएम
अमृत त्रिपाठी बने विशेष सचिव, वित्त
आईपी पाण्डेय बने विशेष सचिव, आबकारी
राम मनोहर मिश्रा बने विशेष सचिव, ग्राम्य विकास
पवन कुमार बने विशेष सचिव, आवास
सुजीत कुमार बने सीईओ, ग्रामीण सड़क प्राधिकरण
जीतेंद्र प्रताप सिंह बने निदेशक, मंडी परिषद
राजशेखर बने यूपी रोडवेज के एमडी
आर रमेश कुमार बने सचिव, उच्च-माध्यमिक शिक्षा
आभा गुप्ता बनीं विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण
शेषनाथ बने एमडी, यूपीएग्रो
चंद्रभूषण बने विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी
कुणाल सिल्कू बने मिशन निदेशक कौशल विकास और इसके साथ ही निदेशक सेवायोजन भी।
Latest Uttar Pradesh News