लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 102 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3467 हो गई। रविवार को यहां 154 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1653 हो गई है। राज्य में कुल 79 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। फिलहाल, राज्य में 1735 एक्टिव केस हैं।
रविवार को सामने आए 102 मरीजों में आगरा के 13, मेरठ के 22, गाजियाबाद के 9, बुलंदशहर के 8, लखनऊ और झांसी के 5-5, कानपुर नगर के 7, मिर्जापुर, कासगंज और श्रावस्ती के 3-3, फिरोजाबाद, बांदा, मथुरा और बहराइच के 2-2 तथा वाराणसी, बस्ती, प्रतापगढ़, सहारनपुर, राय बरेली, बिजनौर, संभल, उन्नाव, गोंडा, एटा, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, फतेहपुर, सोनभद्र और फर्रुखाबाद का 1-1 मरीज है।
यह पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन जारी करके दी गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि आज तक तबलीगी जमात, इनसे संबंध व्यक्ति तथा इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों में से कुल पुष्ट रोगियों की संख्या 1173 है। वहीं, इससे अलग अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, "20 जनपदों में तबलीगी जमात के 2,931 लोगों की पहचान हुई है। इनमें से 2,670 को पृथक-वास में भेजा गया है।"
अवस्थी ने कहा, "साथ ही जमात के 325 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 44 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।" उन्होंने बताया कि प्रदेश के 71 जनपदों के 308 थानाक्षेत्रों में 467 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें आठ लाख 77 हजार मकान और करीब 49 लाख लोग हैं।’’ अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन चार से पांच हजार कोरोना संक्रमितों के नमूनों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर 10 हजार करने का करने का निर्देश दिया है।
अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक धारा 188 के तहत 41, 258 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,04,919 वाहनों की सघन जांच में 37, 999 वाहन जप्त किये गये। जांच अभियान के दौरान 16, 79, 08, 572 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2, 20, 724 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।
Latest Uttar Pradesh News