आगरा. आगरा में एमबीबीएस के 10 छात्रों को परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करते हुए पकड़ा गया है। इस संबंध में थाना न्यू आगरा के इंसपेक्टर एस के उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है और बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार इन छात्रों के कानों और जूतों में ‘ब्लूटूथ’ उपकरण लग हुए थे। आगरा के डॉ.आंबेडकर विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग में मंगलवार को एक निजी मेडिकल कालेज की एमबीबीएस फाइनल की परीक्षाएं हो रही थीं।
पुलिस के अनुसार परीक्षा कक्ष में ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को छात्रों पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने जांच की जिसमें इन छात्रों के जूतों और कानों में छोटे ‘ब्लूटूथ’ उपकरण मिले। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता लगा कि छात्र परीक्षा कक्ष से ‘ब्लूटूथ’ के माध्यम से प्रश्न बता रहे थे और बाहर से उन्हें उत्तर बताया जा रहा था। छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं और उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।
Latest Uttar Pradesh News