नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 7 लोक कल्याण मार्ग पर हो रही इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और यह मुलाकात उसी कड़ी में हो रही है। बता दें कि यूपी में पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से समीकरण काफी बदले हुए हैं और कई नए साथी पार्टी के साथ जुड़े हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में योगी का कैबिनेट विस्तार हो सकता है ताकि 2024 के चुनाव के पहले सारे समीकरण सेट हो जाएं।
बुधवार शाम योगी ने की थी गवर्नर से मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार शाम को सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अब उनके दिल्ली आने से चर्चाओं का बाजार गरम है। सीएम योगी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान योगी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार की गई सूची पर मुहर लगवा सकते हैं जिसके बाद राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में अभी एक बार भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है।
काफी समय से मंत्रिमंडल विस्तार की हो रही है चर्चा
गौरतलब है कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा पिछले काफी समय से है। लोकसभा चुनाव से पहले तमाम समीकरणों को देखते हुए अभी का समय मुफीद बताया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर NDA में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर भी यूपी सरकार में शामिल होने की मंशा पाले हुए हैं। मान जा रहा है कि पूर्वांचल में पिछड़ों के कद्दावर नेता राजभर को भी योगी सरकार में जगह दी जा सकती है। हालांकि अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी, और सही नतीजे पर पहुंचने के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
Latest India News