कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। सीएम योगी आज कानपुर में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। कानपुर के चकेरी के मवइया में ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ने नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कराया है। इस टर्मिनल का जिक्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के दौरान अपने प्रचार में भी किया था। बता दें कि अभी तक कानपुर में एयरफोर्स के रनवे से 3 शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की उड़ानें संचालित होती थीं। इनमें से भी पिछले दिनों दिल्ली की फ्लाइट बंद कर दी गई है, लेकिन अब कानपुर एयरपोर्ट से देश के 10 शहरों से जुड़ जाएगा।
ये है पूरा कार्यक्रम
- सीएम योगी राजकीय विमान से दोपहर 12:15 पर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे
- मुख्यमंत्री 12:20 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
- 12:20 से 1:35 तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
- दोपहर 2:00 बजे राजकीय विमान से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे
- सीएम कानपुर शहर में 1 घंटे 45 मिनट तक रहेंगे
कानपुर के नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की खासियत
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई बिल्डिंग को बनाया है
- एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को 150 करोड़ में बनाया गया है
- टर्मिनल में एक समय पर 3 हवाई जहाजों के लिए पार्किंग की जगह है
- भविष्य में जरूरत के मुताबिक एक समय पर 6 हवाई जहाज के लिए इसे एक्सटेंड किया जा सकेगा
- एयरपोर्ट बिल्डिंग में डिपार्चर साइड में 300 यात्री और अराइवल साइड में 150 यात्रियों के लिए जगह बनाई गई है।
- यहां 150 चार पहिया गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम है
- सबसे खास बात ये कि टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह से सोलर सिस्टम पर आधारित है (रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र शुक्ला, विशाल प्रताप सिंह)
Latest India News