A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक में लागू होगा गुजरात मॉडल? मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

कर्नाटक में लागू होगा गुजरात मॉडल? मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

बीजेपी नेता रेणुकाचार्य ने कहा, अधिकतर विधायकों की अपेक्षा है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल फेरबदल गुजरात मॉडल की तरह होना चाहिए।

Gujarat Karnataka, Karnataka Cabinet, Karnataka Cabinet Reshuffle- India TV Hindi Image Source : PTI कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बैठक में पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को समर्थन जताया है।

Highlights

  • रेणुकाचार्य ने कहा कि बीजेपी और सरकार में ऊर्जा भरने के लिए नये विचारों के साथ नये चेहरों का आना जरूरी है।
  • रेणुकाचार्य ने कहा कि 2004, 2008 और 2018 में जब-जब बीजेपी सत्ता में आई, कुछ चेहरे हर बार मंत्री बनते रहे।
  • बीजेपी ने सितंबर में गुजरात में मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल करते हुए भूपेंद्र पटेल सरकार में नये चेहरों को जगह दी थी।

हुबली: भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव एम. पी. रेणुकाचार्य ने बुधवार को कहा कि राज्य में अधिकतर पार्टी विधायक मंत्रिमंडल में गुजरात की तरह फेरबदल की अपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली कुछ सरकारों में मंत्री रहे लोगों को स्वयं इस्तीफा देकर नये चेहरों के लिए रास्ता साफ करना चाहिए। रेणुकाचार्य ने कहा कि बीजेपी और सरकार में ऊर्जा भरने के लिए नये विचारों के साथ नये चेहरों का आना जरूरी है।

‘कुछ लोगों को स्वैच्छिक त्यागपत्र देना होगा’
रेणुकाचार्य ने कहा, ‘अधिकतर विधायकों की अपेक्षा है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल फेरबदल गुजरात मॉडल की तरह होना चाहिए। मुख्यमंत्री में शत प्रतिशत कोई बदलाव नहीं होना। बोम्मई मुख्यमंत्री रहेंगे।’ रेणुकाचार्य ने कहा कि 2004, 2008 और 2018 में जब-जब बीजेपी सत्ता में आई, कुछ चेहरे हर बार मंत्री बनते रहे। उन्होंने कहा, ‘नये चेहरे आने चाहिए। कर्नाटक में बीजेपी सरकार का प्रभाव बना रहे, इसके लिए 2004, 2008 और 2018 में 3 बार मंत्री बन चुके लोगों को स्वैच्छिक त्यागपत्र देना होगा और संगठन को अपना समय देना होगा।’

जब पूरी तरह बदल गई थी गुजरात कैबिनेट
बीजेपी ने सितंबर में गुजरात में मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल करते हुए भूपेंद्र पटेल सरकार में नये चेहरों को जगह दी और पूर्ववर्ती विजय रूपाणी सरकार के किसी मंत्री को इसमें नहीं लिया गया। रेणुकाचार्य का बयान हुबली में हुई बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से इतर आया है। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बैठक में पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को समर्थन जताया है।

‘मुझे हटाया गया तो पार्टी के लिए काम करूंगा’
रेणुकाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान कोई निर्णय लेता है तो वरिष्ठ मंत्री अपने पद छोड़ने को तैयार हैं। ईश्वरप्पा ने कहा, ‘मैं पहला मंत्री रहूंगा जो पद से हटाये जाने के लिए तैयार हूं। अगर मुझे हटाया जाता है तो मैं खुशी से पार्टी संगठन के लिए काम करुंगा।’ इससे पहले बुधवार को दिन में मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था, ‘ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा।’

Latest India News