मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुई महा विकास अघाड़ी की मीटिंग में समाजवादी पार्टी का कोई भी नुमाइंदा मौजूद नहीं था। इस बारे में जब सपा नेता अबू आसिम आजमी से पूछा गया कि आखिर उनके दल से कोई भी मीटिंग में शामिल क्यों नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी ही आखिरी समय में दी गई थी। आजमी ने कहा कि इस मामले में कोऑर्डिनेशन की कमी दिखाई दी और नेताओं की तरफ से मिसमैनेजमेंट किया गया। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ने MVA गठबंधन के तहत 12 विधनसभा सीटों की मांग की है।
‘राहुल और वेणुगोपाल को लिस्ट दे दी गई है’
महा विकास अघाड़ी की बैठक में शामिल न हो पाने पर आजमी ने कहा, ‘ऐसा है कि कल शाम को ही मुझे फोन आया। उन्होंने हमें पहले बताया नहीं। अगर मुझे और रईस शेख को आना है, और हमारे लोगों को लाना है, और अगर आपको मीटिंग करनी भी है तो आप सबसे पहले सीट का बंटवारा तो करिए। आप केवल बुला लेते हैं। हम चुनाव लड़ेंगे, कौन कहां से लड़ेगा ये तो बताइए। हमने 12 सीटों की मांग की है। हमारे नेता अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और वेणुगोपाल को लिस्ट दे दी है।’
‘अलग-अलग लड़ेंगे तो पहले जैसी हालत होगी’
अबू आजमी ने उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे आगामी उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच चल रही अनबन पर भी बात की। आजमी ने अनबन का चुनावों पर असर पड़ने की बात पर कहा, ‘अगर आपस में कोऑर्डिनेशन नहीं होता है और सब अपने आप को मजबूत समझेंगे तो वही होगा जो पहले हुआ था। जिसकी जहां ताकत है आप वहां लड़िए। अगर अलग-अलग लड़ेंगे तो फिर पहले जैसी हालत होगी।’ बता दें कि यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन का बीजेपी को लोकसभा चुनावों में काफी नुकसान हुआ था।
AIMIM के MVA में आने को लेकर भी बोले आजमी
यह पूछे जाने पर कि षणमुखानंद हॉल में हुई मीटिंग का ऐलान तो पहले ही हो गया था फिर आपको इतना लेट क्यों बताया गया, आजमी ने कहा, ‘अब यह बात तो आप उन लोगों से पूछिए। मुझे कल संजय राउत का फोन आया। मैं नाराज नहीं हूं लेकिन कहीं न कहीं मिसमैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन की कमी जरूर है।’ यह कहने पर कि AIMIM भी MVA के साथ आना चाहती है, अबू आजमी ने कहा, ‘मुझे लगता है इस मामले को लेकर मैं बहुत छोटा नेता हूं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तय कर ले।’
Latest India News