फरीदाबाद: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज हरियाणा के फरीदाबाद के एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से की है। इस यात्रा के दौरान राहुल लगातार व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जोकि चर्चा में है। दरअसल पहले इस टी-शर्ट की कीमत को लेकर हंगामा हुआ था। ये कहा गया था कि राहुल की इस टी-शर्ट की कीमत 41 हजार रुपए है। वहीं अब हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल की टी-शर्ट पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि देश हित में राहुल गांधी को सेना को ये बताना चाहिए कि वह ऐसी कौन सी दवा खाते हैं, जिससे वह ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं।
कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को आदर्श महिला कॉलेज में 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चीफ गेस्ट थे और इसी दौरान मीडिया बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ठंड में टी-शर्ट पहनने का फॉर्मूला बताएं। दलाल ने कहा कि अगर ये फॉर्मूला हिमालय पर तैनात हमारे जवानों को मिल जाए तो देश में उनका बड़ा योगदान होगा।
जेपी दलाल के बयान पर जयराम का जवाब
बीजेपी नेता जेपी दलाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी थिक स्किन के है, इसलिए ठंड कम लगती है, बाकी वे ही बताएंगे।'
Latest India News