A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहां गायब हो गए थे राघव चड्ढा? 'आप की अदालत' में खुद दिया जवाब

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहां गायब हो गए थे राघव चड्ढा? 'आप की अदालत' में खुद दिया जवाब

आप की अदालत में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने पूछे गए तमाम सवालों का जवाब भी दिया।

आप की अदालत में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आप की अदालत में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा।

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया। इस दौरान आप नेता राघव चड्ढा से जब ये पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल को जब गिरफ्तार कर लिया गया, उस समय राघव चड्ढा कहां गायब हो गए थे। इस सवाल का भी राघव चड्ढा ने 'आप की अदालत' शो में जवाब दिया। 

कहां गायब रहे राघव चड्ढा

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने राघव चड्ढा से कई सवाल किए, जिनके सुलझे हुए जवाब राघव चड्ढा ने दिए। उनसे जब पूछा गया कि 'जब दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, तब वे 71 दिनों तक सीन से गायब क्यों रहे?' इस सवाल पर राघव चड्ढा ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं आपको सच बताऊं। सच तो यह है कि मार्च के पहले सप्ताह में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मेरा एक व्याख्यान होना था। फिर मुझे रेटिना के कुछ स्पॉट ठीक करवाने के लिए प्रिवेंटिव आई सर्जरी करवानी पड़ी। ठीक होने के बाद मैं वापस लौटा और मई का महीना दिल्ली और पंजाब में हमारी पार्टी के लिए प्रचार में बिताया।'

राजनीतिक यात्रा खत्म करने की हुई कोशिश

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मेरी 13 साल पुरानी राजनीतिक यात्रा को खत्म करने की कोशिश हो रही थी। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि अपनी उपस्थिति का एहसास कराने का प्रयास मत करो, अपनी अनुपस्थिति का एहसास कराओ।" इसके अलावा राघव चड्ढा ने कहा, 'मेरी पार्टी ने मुझे अपने बड़े भाई भगवंत मान जी का सलाहकार बनाकर उनकी मदद करने का काम सौंपा है और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। भगवंत मान जी के साथ मेरा प्यारा रिश्ता है। 2014 में जब वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, तब वे मेरे पहले दोस्त थे।'

यहां देखें आप की अदालत का पूरा शो-

यह भी पढ़ें- 

क्या परिणीति चोपड़ा भी राजनीति में कदम रखने वाली हैं? 'आप की अदालत' में मिल गया जवाब

आप की अदालत: राघव चड्ढा से कैसे हुई थी पहली मुलाकात? परिणीति चोपड़ा ने खुद बताया

Latest India News