Exit Poll Results Live Streaming: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें?
Exit Poll Results Live Streaming: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक अधिसूचना जारी कर 7 नवंबर सुबह 7 बजे से लेकर 30 नवंबर शाम 6:30 बजे तक ‘एग्जिट पोल’ पर पाबंदी लगा दी थी।
Exit Poll Results नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ मतदान का सफर आज 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग के बाद पूरा हो जाएगा। तेलंगाना में मतदान के खत्म होने के बाद इंडिया टीवी पर 5 बजे से लगातार एग्जिट पोल पर चर्चा शुरू हो जाएगी। इंडिया टीवी पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम एवं छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के नतीजे आप आज शाम टीवी के अलावा फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और थ्रेड पर देख सकते हैं। बता दें कि पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
यहा देखिए Exit Poll के लाइव अपडेट्स
- राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले गए थे और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। छत्तीसगढ़ चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
- तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ है और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। तेलंगाना चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
लाइव टीवी पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
X पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
इंस्टाग्राम पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूट्यूब पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
वॉट्सऐप पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
थ्रेड्स पर एग्जिट पोल रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव आयोग ने जारी की थी अधिसूचना
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक अधिसूचना जारी कर 7 नवंबर सुबह 7 बजे से लेकर 30 नवंबर शाम 6:30 बजे तक ‘एग्जिट पोल’ करने, उसके प्रकाशन और प्रचार पर पाबंदी लगा दी थी। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में, 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ। वहीं मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्रमश: 7 नवंबर, 17 नवंबर और 25 नवंबर को लोगों ने वोट डाले। 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की वोटिंग की तारीख तय की गई थी।
‘प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा’
चुनावी कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने जिक्र किया कि ‘कोई भी व्यक्ति, जो इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है।’ आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव और नगालैंड में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर 7 नवंबर, 2023 (मंगलवार) को सुबह 7 बजे से लेकर 30 नवंबर, 2023 (गुरुवार) शाम 06:30 बजे के बीच की अवधि को उस अवधि के रूप में अधिसूचित किया था, जिस दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम से एग्जिट पोल करना, उसका प्रकाशन या प्रचार करना निषिद्ध रहेगा।