A
Hindi News भारत राजनीति राजस्थान में जुबानी जंग तेज, गहलोत पर पायलट का पलटवार, कहा-घोटालों पर एक्शन ले सरकार

राजस्थान में जुबानी जंग तेज, गहलोत पर पायलट का पलटवार, कहा-घोटालों पर एक्शन ले सरकार

पायलट ने कहा राजनीति पर पटखनी देना चलता है लेकिन अपमान कर देना ठीक नहीं है। पायलट ने कहा-'मेरे बारे में क्या क्या नहीं बोला..आप लोग बताओ क्या क्या नहीं बोला. इज़्ज़त दोगे तो इज़्ज़त मिलेगी।'

सचिन पायलट और अशोक गहलोत- India TV Hindi Image Source : फाइल सचिन पायलट और अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कल अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट को कोरोना कहा था। गहलोत के इस बयान पर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि कि हमें बड़ी और पब्लिक की बात करनी होगी तभी हम चुनाव में बीजेपी को हरा पाएंगे। पायलट ने कहा राजनीति पर पटखनी देना चलता है लेकिन अपमान कर देना ठीक नहीं है। पायलट ने कहा-'मेरे बारे में क्या क्या नहीं बोला..आप लोग बताओ क्या क्या नहीं बोला. इज़्ज़त दोगे तो इज़्ज़त मिलेगी।'

सचिन पायलट ने कहा-'राजनीति में अपने विरोधियों को मैंने हमेशा सम्मान दिया। हमेशा भ्रष्टाचार उजागर करने का काम किया। लेकिन ऐसे शब्द नहीं बोले जो खुद के बारे में नहीं सुन सकता।कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग  राजनीति में नहीं करना चाहिए जो अपने बारे में आप नहीं सुन सकते। पायलट ने आगे कहा-' आप बताओ मेरे संघर्ष में कोई कमी रही.. मेरी रगड़ाई में कोई कमी रही...सम्मान और अपमान पर फैसला दिल्ली को लेना है। पायलट ने कहा कि युवाओं के साथ गलत होगा किसानों के साथ गलत होगा कार्यकर्ताओं के साथ गलत होगा तो मैं विरोध करूंगा और आवाज उठाऊंगा।

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में "बड़ा कोरोना" आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत ने कथित तौर पर पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की है। वीडियो गहलोत की बुधवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का है। गहलोत ने बैठक के दौरान एक प्रतिभागी को जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘‘मैंने मिलना शुरू किया है।पहले कोरोना आया। फिर हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया।’’ 

उन्होंने कहा कि उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है। गहलोत की टिप्पणी को पायलट के अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। विभिन्न जिलों में सोमवार से अपनी दैनिक जनसभाओं में सचिन पायलट पेपर लीक, पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है।

इनपुट- एजेंसी

ये भी पढ़ें:
उत्तर भारत में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड या मिलेगी राहत; जानें यहां
हिना रब्बानी खार ने मनमोहन सिंह और अटल बिहारी की तारीफ की, जानिए पीएम मोदी के लिए क्या कहा

Latest India News