A
Hindi News भारत राजनीति Varun Gandhi attacks on bjp: वरुण गांधी ने फिर साधा अपनी ही पार्टी पर निशाना, कहा- सांसदों की सुविधाएं खत्म करने पर चर्चा करो

Varun Gandhi attacks on bjp: वरुण गांधी ने फिर साधा अपनी ही पार्टी पर निशाना, कहा- सांसदों की सुविधाएं खत्म करने पर चर्चा करो

Varun Gandhi attacks on bjp: बीजेपी नेता वरुण गांधी ने कहा कि- 'आम जनता को मिलने वाले मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल उठाने से पहले क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन और अन्य सभी सुविधाओं को खत्म करने से हो।'

Varun Gandhi- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Varun Gandhi

Highlights

  • वरुण गांधी ने फिर साधा अपनी ही पार्टी पर निशाना
  • जनता को मिलने वाले मुफ्त की सुविधाओं पर ही चर्चा क्यों: वरुण गांधी
  • सांसदों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को खत्म करने पर चर्चा क्यों नहीं: वरुण गांधी

Varun Gandhi attacks on bjp: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने कहा कि आम जनता को मिलने वाले मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल उठाने से पहले क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन और अन्य सभी सुविधाओं को खत्म करने से हो। भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा 'मुफ्तखोरी की संस्कृति' समाप्त किए जाने के बारे में राज्यसभा में चर्चा की मांग किए जाने संबंधी नोटिस का उल्लेख करते हुए वरुण ने एक ट्वीट में कहा कि जनता को मिलने वाली राहत पर ऊंगली उठाने से पहले 'हमें अपने गिरेबां' में जरूर झांक लेना चाहिए। 

'उज्जवला के चूल्हे बुझ रहे हैं'

उन्होंने कहा, ''क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?'' एक ट्वीट में वरुण गांधी ने पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों द्वारा सिलेंडर दोबारा न भरवाने का मुद्दा उठाया और कहा कि पिछले पांच सालों में 4.13 करोड़ लोग सिलेंडर को दुबारा भरवाने का खर्च एक बार भी नहीं उठा सके, जबकि 7.67 करोड़ ने इसे केवल एक बार भरवाया। उन्होंने कहा, ''घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के 'उज्जवला के चूल्हे' बुझ रहे हैं। स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?''

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री का बयान

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने एक अगस्त को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया था कि पिछले पांच सालों में पीएमयूवाई के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया जबकि 7.67 करोड़ लाभार्थियों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया। 

Latest India News