A
Hindi News भारत राजनीति Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024 : उत्तराखंड की 5 सीटों पर किसको कितने वोटों से मिली जीत? देखिए लिस्ट

Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024 : उत्तराखंड की 5 सीटों पर किसको कितने वोटों से मिली जीत? देखिए लिस्ट

Election Results Winners 2024 : उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं। साल 2014 और साल 2019 के चुनावों में बीजेपी ने इन पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी।

उत्तराखंड चुनाव...- India TV Hindi Image Source : FILE उत्तराखंड चुनाव परिणाम रिजल्ट

Election Results Winners 2024 : 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव 7 चरणों में पूरा हुआ है। पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को हुआ। उत्तराखंड में कुल 5 लोकसभा सीटें हैं। ये सीटें अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल उधम सिंह नगर, हरिद्वार और टिहरी  गढ़वाल हैं। एग्जिट पोल्स में इन सभी पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया था। साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। आइए जानते हैं कि उत्तराखंड की किस सीट पर किसे जीत मिली है।

सीरियल नंबर लोकसभा क्षेत्र राज्य लीडिंग कैंडिडेट लीडिंग पार्टी मार्जिन
1 अल्मोड़ा उत्तराखंड अजय टम्टा बीजेपी 234097
2 पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड अनिल बलूनी बीजेपी 163503
3 नैनीताल उधम सिंह नगर उत्तराखंड अजय भट्ट बीजेपी 334548
4 हरिद्वार उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी 164056
5 टिहरी  गढ़वाल उत्तराखंड माला राज्य लक्ष्मी बीजेपी 272493

 

Latest India News