A
Hindi News भारत राजनीति UP News: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज, 'गुलाम नबी तो अब आजाद हुए, लेकिन अमेठी बहुत पहले आजाद हो गई थी'

UP News: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज, 'गुलाम नबी तो अब आजाद हुए, लेकिन अमेठी बहुत पहले आजाद हो गई थी'

स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा, ‘‘कांग्रेस का अपना ही नेतृत्व, खासकर गांधी परिवार पर टिप्पणी कर रहा हैं, इसलिए इसमें हमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं हैं।’’

Union Minister Smriti Irani- India TV Hindi Image Source : PTI Union Minister Smriti Irani

Highlights

  • अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो चुकी है- स्मृति ईरानी
  • अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है
  • 'आज की अमेठी में सत्ता का नहीं, बल्कि सेवा का भाव है'

UP News: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि गुलाम नबी अब ‘आजाद’ हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही ‘आजाद’ हो चुकी है। स्मृति ईरानी यहां अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं  है। 

'अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो चुकी है'

स्मृति ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने और पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े सवाल पर शनिवार रात मीडिया से कहा, ‘‘कांग्रेस का अपना ही नेतृत्व, खासकर गांधी परिवार पर टिप्पणी कर रहा हैं, इसलिए इसमें हमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं हैं।’’ उन्‍होंने कहा कि गुलाम नबी अब ‘‘आजाद हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो’’ चुकी है। 

अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नेता ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट से पराजित किया था। अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है और संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसका प्रतिनिधित्व किया था। 

ईरानी ने आगे कहा कि पहले की अमेठी और आज की अमेठी में यही फर्क है कि पहले लोग यहां सत्ता को अपनी जागीर समझते थे, जबकि आज की अमेठी में सत्ता का नहीं, बल्कि सेवा का भाव है और यह इसके लिए जानी जा रही है।

इससे पहले स्‍मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर कस चुकी है तंज

कुछ महीने पहले स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने तब एक तरह से इतिहास रच दिया जब हाल के विधानसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। 

बता दें कि अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर यह सीट जीतने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को प्रियंका का बिना नाम लिए कहा, ‘‘2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त कराकर इतिहास रच दिया, इसके लिए मेरी बधाई।’’ 

उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकारण निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले विधान परिषद चुनाव में शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में वोट डालने पहुंची ईरानी ने मीडिया से कहा, ‘‘आप देखिए, 2019 के चुनावों में कांग्रेस को लगभग चार लाख वोट मिले, लेकिन 2022 में यह एक लाख के करीब आ गया।’’

Latest India News