लखनऊ : योगी सरकार की कैबिनेट के मंत्री दयाशंकर सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन की तुलना मच्छरों से की और कहा जब सनातन को रावण और कंस नहीं खत्म कर पाए थे तो इंडिया के नेता क्या खत्म करेंगे। दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि मंदिर में पूजा करने और जनेऊ पहनने वाले लोग अब सनातनी होने की बात कर रहे हैं। योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद पर ये कटाक्ष किया है। एक न्यूज से बात करते हुए दयाशंकर सिंह कहा कि मच्छर भर लोग क्या सनातन खत्म करेंगे। दयाशंकर सिंह ने अंबेडकरनगर में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी और फिर मौत की घटना के बारे में कहा कि प्रदेश में एंटी रोमियो की टीम काम कर रही है। जो भी छेड़खानी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उदयनिधि स्टालिन के बयान से मचा है हंगामा
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद इसे लेकर राजनीति चरम पर है। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा था याद रखिए- रावण और कंस ने भी यही गलती की थी, जो इन राक्षसों के साथ हुआ था, वही सनातन को कोसने वालों के साथ होगा।
मच्छर-डेंगू और मलेरिया से की थी सनातन की तुलना
बता दें कि तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना से तुलना की थी और कहा था कि इसे भी इनकी ही तरह जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी नेता लगातार इंडिया गठबंधन पर हमलावर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस बयान पर कहा था कि विपक्षी दलों के गठबंधन की नीति सनातन परंपरा को समाप्त कर देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाने की है।
Latest India News