A
Hindi News भारत राजनीति Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना, 'समझ नहीं आता कि हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों है'

Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना, 'समझ नहीं आता कि हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों है'

Kiren Rijiju: रीजीजू ने ट्वीट में कहा, ‘‘वास्तव में मुझे समझ में नहीं आता कि अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह हिंदू तथा हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करता है? मैं राहुल गांधी के बारे में तो समझ सकता हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल।’’

Union Ministers Kiren Rijiju - India TV Hindi Image Source : PTI Union Ministers Kiren Rijiju

Highlights

  • भाजपा ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग
  • वायरल हो गया था वीडियो
  • केजरीवाल मंत्री के बयान से नाखुश- सूत्र

Kiren Rijiju on Kejriwal: केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘‘उनका गिरोह’’ हिंदू तथा हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करता है। उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में कथित तौर पर शामिल होने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद वह विवाद में घिर गए।

वायरल हो गया था वीडियो

शुक्रवार को वायरल हुए इस वीडियो में, कार्यक्रम में शामिल हजारों लोग बौद्ध धर्म अपनाने का संकल्प लेते और हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करते सुने जा सकते हैं। रीजीजू ने शुक्रवार रात तथा शनिवार सुबह किए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘वास्तव में मुझे समझ में नहीं आता कि अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह हिंदू तथा हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करता है? मैं राहुल गांधी के बारे में तो समझ सकता हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल।’’ 

भाजपा ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

अरुणाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रीजीजू ने कहा कि हर भारतीय को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र का पालन करना चाहिए। आप नेता का वीडियो आने के साथ ही भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निधाना साधते हुए उनसे गौतम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

केजरीवाल मंत्री के बयान से नाखुश- सूत्र

हालांकि, गौतम ने बयान जारी कर कहा कि वह ‘‘बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने कर्म तथा वचन से किसी देवता की सपने में भी आलोचना/निंदा नहीं कर सकते हैं।’’ इस पर आप या दिल्ली सरकार की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन आप सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री इसे लेकर समाज कल्याण मंत्री गौतम से ‘‘बेहद नाखुश’’ हैं।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है, विजयादशमी पर दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में हजारों लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली। इस कार्यक्रम में मंच पर दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे। उनकी मौजदूगी में शपथ दिलाई गई कि 'हम ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, कृष्ण, गौरी-गणपति को भगवान नहीं मानेंगे और कभी उनकी पूजा नहीं करेंगे।' बीजेपी वीडियो साझा करते हुए केजरीवाल सरकार को घेरने में जुट गई है। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को हिंदू विरोधी बताया है। इसके साथ ही राजेंद्र गौतम से हिंदू समाज से माफी मांगने की भी मांग कर रहे हैं। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल ने मंत्री राजेंद्र गौतम को बर्खास्त करने और माफी मांगने की बात कर रहे हैं। 

Latest India News