मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को शिवसेना (UBT) के मुंबई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। इस मौके पर सूबे के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर बोलते हुए उद्धव ने कहा था कि 'मुझे और आदित्य को जेल में डालने की साजिश फडणवीस ने रचा था। अब या तो तुम (फडणवीस) रहोगे या मैं रहूंगा।' हालांकि बाद में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने फडणवीस को कभी चैलेंज नहीं दिया, मैंने बीजेपी को चैलेंज दिया था। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने ठाकरे के इसी बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है।
‘तथाकथित वारिस 48 घंटे में पलटी मार गए’
संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए X पर लिखा, ‘शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जो बोलते थे, उस पर आजीवन टिके रहते थे। बालासाहेब के तथाकथित वारिस 48 घंटे में पलटी मार गए। मुंबई के रंगशारदा हॉल में उन्होंने चैलेंज किया था कि या तो तुम रहोगे या मैं। यह चैलेंज उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया था। आज पुणे में उन्होंने पलटी मार दी। या तो मारे डर के या भूलचूक माफ़ करो के अंदाज में। उन्होंने मुंबई वाले भाषण पर सफ़ाई देते हुए कहा है कि मैंने फडणवीस को नहीं, भाजपा को धमकी दी थी। बंदर भी इतना तेज नहीं पलटता।’
‘बालासाहेब के वारिस ‘वो’ कभी नहीं हो सकते’
संजय निरुपम ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई उन्हें उनका मुंबई वाला भाषण सुनाए तो उनके झूठ का भंडाफोड़ हो जाएगा। आज फिर स्पष्ट हो गया कि बालासाहेब के असली वारिस ‘वो’ कभी नहीं हो सकते।’ बता दें कि फडणवीस ने भी उद्धव के बयान पर पलटवार किया था और कहा था कि उद्धव ठाकरे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि कोई हताशा में संतुलन खोकर अनाप-शनाप बकवास करे, उस पर जवाब नहीं दिया जाता है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है और दोनों गुट एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
Latest India News