A
Hindi News भारत राजनीति Telangana News: 'स्टारपावर' से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी को मिलेगी जीत? अमित शाह और जूनियर एनटीआर की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

Telangana News: 'स्टारपावर' से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी को मिलेगी जीत? अमित शाह और जूनियर एनटीआर की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

Telangana News: भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘जूनियर एनटीआर में बहुत ताकत है, उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है, वह लोगों से जुड़ जाते हैं। उनके सार्वजनिक भाषणों में स्पष्टता होती है और उन्हें राजनीति की गहरी जानकारी है।''

Union Home Minister Amit Shah and actor Jr NTR- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@AMITSHAH Union Home Minister Amit Shah and actor Jr NTR

Highlights

  • जूनियर NTR को एक समय पर तेदेपा में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी
  • चन्द्रबाबु नायडू के बेटे के साथ राजनीतिक अनबन के बाद वह पार्टी से दूर हो गए

Telangana News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर से संभवत: राजनीति की ओर रुख करने को कहा है, अगर ऐसा होता है तो इससे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजनीति में आमूल-चूल परिवर्तन आ सकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, शाह ने खास तौर से जूनियर एनटीआर से राजनीति में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा, जिसपर अभिनेता ने कहा कि वह ‘विचार करेंगे।’ राष्ट्रीय पार्टी दोनों तेलुगू भाषी राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में मजबूत बनकर उभरने का प्रयास कर रही है और जूनियर एनटीआर के करिश्मा और ‘स्टारपावर’ को देखते हुए उन्हें अपना ट्रंप कार्ड बनाना चाहती है। विधायक दिवंगत नंदमुरी हरीकिशन के पुत्र जूनियर एनटीआर तेलुगू भाषा के बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे और तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक नंदमुरी तारक रामा राव के पोते हैं। 

रणनीतिक रूप से तय बैठक थी: BJP

जूनियर एनटीआर को एक समय पर तेदेपा में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी, लेकिन चन्द्रबाबु नायडू के पुत्र नारा लोकेश के साथ राजनीतिक अनबन के बाद वह पार्टी से दूर हो गए। भाजपा सूत्रों ने यहां बताया कि शाह और जूनियर एनटीआर के बीच यह ‘रणनीतिक रूप से तय’ बैठक थी जिसमें राजनीति मुख्य एजेंडा रही। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इंगित किया, ‘‘जूनियर एनटीआर में बहुत ताकत है, उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा और विविध है, वह लोगों से जुड़ जाते हैं। उनके सार्वजनिक भाषणों में स्पष्टता होती है और उन्हें राजनीति की गहरी जानकारी है। उन्होंने 2009 चुनावों के दौरान प्रचार में (तेदेपा के लिए) यह साबित भी किया है।’’ 

20 मिनट तक हुई दोनों के बीच बातचीत 

उन्होंने ने कहा कि यही वजह है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ सहयोग करना चाहता है। हैदराबाद में रविवार को शाह ने जूनियर एनटीआर के साथ रात को भोजन किया था। उस दौरान केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और पार्टी के तेलंगाना मामलों के प्रभारी तरुण चुघ भी मौजूद थे। डिनर के बाद शाह और अभिनेता के बीच करीब 20 मिनट लंबी बैठक हुई। हालांकि, सोमवार को किशन रेड्डी ने कहा कि शाह और जूनियर एनटीआर के बीच सिर्फ फिल्मों के बारे में बातचीत हुई, राजनीति पर चर्चा नहीं हुई। आंध्र प्रदेश के चिंतापल्ली में किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्होंने फिल्मों के इतिहास, एनटी रामा राव की फिल्मों और राजनीतिक यात्रा पर चर्चा की। मुझे अन्य चीजों के बारे में नहीं पता आप उनसे पूछ सकते हैं।’’ हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने माना कि फिल्मों के अलावा राजनीति पर भी चर्चा हुई। 

Latest India News