लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में मनोनीत किया गया है। एनडीए गठबंधन में दो दलों के योगदान और उनकी डिमांड पर खूब चर्चा हो रही है। पहली है नीतीश कुमार की जदयू और दूसरी है चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि टीडीपी ने लोकसभा स्पीकर के पद की मांग नहीं की है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर के पद पर भारतीय जनता पार्टी के किसी सदस्य का कंट्रोल रहेगा।
टीडीपी और जदयू के कितने होंगे मंत्री
मोदी सरकार में मंत्रिमंडल किसे मिलेगा, किसे नहीं, इसपर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सहयोगी दलों की कितनी हिस्सेदारी होगी, इसपर अबतक कुछ साफ नहीं हो सका है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक जदयू कोटे से दो सांसदों को मंत्री पद मिल सकता है। ललन सिंह को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है। साथ ही तेलगु देशम पार्टी यानी टीडीपी के कोटे से भी दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री। चिराग पासवान को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। हीं खबरें हैं कि लोकसभा स्पीकर भाजपा का ही होगा। वहीं टीडीपी ने लोकसभा स्पीकर के पद की मांग नहीं की है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया। बता दें कि 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। इस बाबत तैयारियां तेज कर दी गई है और दुनिया के कई देशों के नेताओं को भारत आने का न्यौता दिया गया है। बता दें कि दिल्ली को इस खास मौके के मद्देनजर नो फ्लाइंज जोन घोषित कर दिया गया है। दिल्ली में किसी भी प्रकार के उपकरण को, ड्रोन को उड़ाने पर पाबंदी रहेगी और पैराग्लाइडिंग पर भी पाबंदी लागू कर दी गई है।
Latest India News