A
Hindi News भारत राजनीति तीन सांसदों का निलंबन वापस लिया गया, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

तीन सांसदों का निलंबन वापस लिया गया, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

लोकसभा ने तीन सांसदों डॉ. के जयकुमार, अब्दुल खलीक और विजय कुमार का निलंबन वापस ले लिया है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है।

संसद भवन- India TV Hindi Image Source : PTI संसद भवन

नई दिल्ली: लोकसभा से तीन सांसदों के निलंबन को वापस ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ. के जयकुमार, अब्दुल खलीक और विजय कुमार के सस्पेंशन को वापस ले लिया गया है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। ये तीनों कांग्रेस के सदस्य हैं। 

राज्यसभा सभापति ने 11 विपक्षी सदस्यों का निलंबन रद्द किया: सूत्र 

राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने मंगलवार को 11 निलंबित विपक्षी सांसदों को विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना ​​का दोषी ठहराया, लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका निलंबन रद्द कर उन्हें बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बजट सत्र के आरंभ होने से एक दिन पहले राज्यसभा के सभापति को सौंपी अपनी रिपोर्ट में समिति ने यह भी सिफारिश की कि सदस्य पहले जितनी अवधि तक निलंबन का सामना कर चुके हैं उसे ही अवमानना के लिए ‘‘पर्याप्त सजा’’ के रूप में माना जाना चाहिए।

जिन सांसदों को "विशेषाधिकार के उल्लंघन और सदन की अवमानना ​​का दोषी’’ ठहराया गया, उनमें जेबी मैथर हिशाम, एल हनुमंतैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी सी चंद्रशेखर, विनय विश्वम, संदोश कुमार पी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास और ए ए रहीम शामिल हैं। समिति ने इस बात को ध्यान में रखते हुए धनखड़ को रिपोर्ट सौंपी कि निलंबित सदस्य बुधवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान उपस्थित नहीं हो पाएंगे। सूत्रों ने कहा कि सभापति ने निलंबन को रद्द करने के लिए नियमों के तहत निहित अधिकार का इस्तेमाल किया, जिससे सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण में भाग ले सकेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सभापति द्वारा निलंबित किए गए इन 11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया था।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा था कि इन सांसदों के संदर्भ में सरकार के आग्रह पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सहमति जताई है। दोनों सदनों में कुल 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन हुआ था। इनमें से 100 लोकसभा सदस्य और 46 राज्यसभा सदस्य शामिल थे। इनमें 132 सांसदों का निलंबन शीतकालीन सत्र के लिए था, लेकिन 14 सांसदों के मामलों को दोनों सदनों की विशेषाधिकार समितियों के पास भेज दिया गया था। लोकसभा और राज्यसभा ने मिलकर 132 सांसदों को 21 दिसंबर को समाप्त हुए शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था और इन 14 सांसदों का मामला संबंधित विशेषाधिकार समिति को भेज दिया था। (इनपुट-भाषा)

Latest India News