कांग्रेस पार्टी की नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "भाजपा सांसद कंगना जी का लेटेस्ट बयान है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी, और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं।” उन्होंने आगे सवाल करते हुए लिखा, "क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह BJP और सरकार का मत है? क्या BJP और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे है?"
कंगना रनौत पर बरसीं सुप्रिया श्रीनेत
उन्होंने आगे सवाल करते हुए लिखा, "अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताकतें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहे हैं, तो इसके बारे में क्या कदम उठाये जा रहे हैं? किसानों को BJP नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं, अब उनकी सांसद अन्नदाताओं को हत्यारे और बलात्कारी भी बोल रहीं हैं। इसका जवाब हम नहीं, बस कुछ दिनों में हरियाणा देगा। लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं तो BJP और सरकार को जवाब तो देना ही पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं है तो यह सांसद कान पकड़ कर माफी मांगें।"
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर दिया था बयान
बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन पर अपने दिए बयान के कारण कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ की महिला जवाना द्वारा बद्तमीजी की गई थी। उस दौरान सीआरपीएफ की महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया था। महिला जवान ने कहा कि वह कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से नाराज थी। इसी कारण उसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। बता दें कि कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा था कि पैसे लेकर किसान आंदोलन में लोग शामिल हो रहे हैं।
Latest India News