लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपना चुनाव चिन्ह बदल दिया है। अब सुभासपा का चुनाव चिन्ह चाभी रखा गया है। पहले सुभासपा का चुनाव चिन्ह छड़ी था।
क्यों बदला चुनाव चिन्ह?
पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव के बाद से ही अपना चुनाव चिन्ह बदलना चाहते थे। ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं और एनडीए के सहयोगी दल हैं। लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को टिकट मिला था लेकिन वो चुनाव हार गए।
अरविंद राजभर का चुनाव चिन्ह छड़ी तीसरे नंबर पर था। यहां मूलनिवासी समाज पार्टी उम्मीदवार लीलावती राजभर भी थीं, जिनका सिंबल हॉकी था। ये ईवीएम में नीचे से तीसरे नंबर पर था। लीलावती को 47,527 वोट मिले थे।
ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे का कहना है कि वो छड़ी चुनाव चिन्ह की वजह से हार गए और गलती से उनके वोटर ने ऊपर से तीसरे नम्बर पर छड़ी चुनाव चिन्ह की जगह नीचे से तीसरे नम्बर पर हॉकी चुनाव चिन्ह पर बटन दबा दिया।
आज लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी की मीटिंग थी, जिसमें ओमप्रकाश राजभर को फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया और पार्टी के छड़ी सिंबल को भी बदल दिया गया।
Latest India News