A
Hindi News भारत राजनीति Sonia Gandhi Covid Positive : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, कई अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने की आशंका

Sonia Gandhi Covid Positive : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, कई अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने की आशंका

Sonia Gandhi Covid Positive :रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं।

Sonia Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Sonia Gandhi, Congress President

Highlights

  • कल शाम हल्का बुखार आने के बाद टेस्ट कराया गया
  • टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट किया
  • पार्टी बैठक में शामिल कई नेताओं में भी संक्रमण की आशंका

Sonia Gandhi Covid Positive : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। सोनिया के अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। सोनिया गांधी हाल में कांग्रेस पार्टी की बैठक में शामिल हुई थीं इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस के अन्य नेता भी संक्रमित हो सकते हैं। 

आठ जून को ईडी के सामने होना है पेश 

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला।’’ 

सोनिया ने खुद को क्वारंटीन किया

 सुरजेवाला ने कहा, ‘‘चिकित्सीय परामर्श के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंता जताई है, ऐसे में हम यह कहना चाहते हैं कि वह ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट करते हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी, जैसा कि हमने पहले सूचित किया था। कांग्रेस पार्टी भविष्य के घटनाक्रमों के बारे में सूचना देती रहेगी।’’ 

बुधवार को ईडी ने जारी किया समन

ईडी ने न्यूज पेपर  ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी किया। सोनिया गांधी (75) को ईडी ने आठ जून को मध्य दिल्ली के अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा है, वहीं राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा गया है। कांग्रेस ने प्रतिशोध की कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि देश को गुमराह करने के लिए यह ‘कायरतापूर्ण साजिश’ रची गई है। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व इससे डरने और झुकने वाले नहीं हैं। (इनपुट-भाषा)

Latest India News