कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि उनकी कुर्सी खाली नहीं है, लेकिन फिर भी पत्रकार ऐसी खबरें दे रहे हैं कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने वाला है। उन्होंने साफ किया उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई भ्रम नहीं है। दरअसल, मीडिया में आई खबरें कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जल्द ही उनकी जगह ले लेंगे, इसे लेकर सिद्धरमैया ने "अटकलबाजी वाली पत्रकारिता” पर कटाक्ष किया।
"खबरें धारणाओं के आधार पर"
प्रेस क्लब ऑफ बेंगलुरु (पीसीबी) अवॉर्ड-2024 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैयाने कहा, “हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है लेकिन पत्रकार अब भी लिख रहे हैं कि ‘सीएम बदला जाएगा’। मेरी कुर्सी खाली नहीं है, लेकिन वे अब भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री बदला जाएगा।” उन्होंने कहा कि खबरें धारणाओं के आधार पर बनाई गई हैं, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है।
रात्रिभोज की बैठक पर क्या बोले?
सिद्धरमैया ने कहा, “अगर लोग रात के खाने के लिए एकत्र होते हैं, तो यह अटकलों पर आधारित खबर बन जाती है कि ऐसी चर्चाएं हुई होंगी, हालांकि हम किसी और चीज पर चर्चा कर रहे होते हैं, न कि वहां (खबर में) बताई गई बात पर।” वह मंत्रियों द्वारा आयोजित रात्रिभोज बैठकों का जिक्र कर रहे थे, जो सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई थीं।
"खबर सच्चाई के करीब होनी चाहिए"
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि रिपोर्टिंग करते समय वे समाज और स्वविवेक को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा, “इन दिनों अटकलों पर आधारित पत्रकारिता केंद्र में है। यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है। आपको यह सत्यापित करना चाहिए कि यह सच है या झूठ। कम से कम आपकी खबर सच्चाई के करीब होनी चाहिए।” सिद्धारमैया ने स्वस्थ आलोचना पर जोर देते हुए कहा कि इससे लोगों को सुधार करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद मिलती है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा से हुई महाकुंभ की शुरुआत, आज किया जा रहा है पहला स्नान
Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड में भी कैसे नंगे बदन रहते हैं नागा साधु? जानिए इसके पीछे का क्या है राज
Latest India News