A
Hindi News भारत राजनीति Shashi Tharoor: "मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता और न ही कभी हटूंगा, अंत तक चलेगी लड़ाई," थरूर ने चुनाव से हटने की अटकलों को किया खारिज

Shashi Tharoor: "मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता और न ही कभी हटूंगा, अंत तक चलेगी लड़ाई," थरूर ने चुनाव से हटने की अटकलों को किया खारिज

Shashi Tharoor: चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि यह पार्टी के भीतर एक ‘दोस्ताना मुकाबला’ हो रहा है और वह यहां अंत तक मैदान में डटे रहेंगे।’

Senior congress Leader Shashi Tharoor (File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Senior congress Leader Shashi Tharoor (File Photo)

Highlights

  • यह लड़ाई अंतिम परिणाम तक चलेगी: शशि थरूर
  • "यह पार्टी के भीतर एक दोस्ताना मुकाबला है"

Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर(Shashi Tharoor) ने उनके चुनाव मैदान से हटने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वह कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते और ‘यह लड़ाई अंतिम परिणाम तक चलेगी।’ आक्रामता के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थरूर ने यह भी कहा कि यह पार्टी के भीतर एक ‘दोस्ताना मुकाबला’ हो रहा है और वह यहां अंत तक मैदान में डटे रहेंगे। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर का मुकाबला पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) से होगा। बता दें कि दोनों दावेदार दक्षिण भारत से आते हैं।  

'यह अंत चलने वाला मुकाबला, मैं यहां टिका रहूंगा'

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में सूत्रों के हवाले से अफवाहें चल रही हैं कि मैं आज (चुनावों से) हट रहा हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं, मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता, मैं जीवन में कभी भी चुनौती से पीछे नहीं हटा, न कभी हटूंगा।’’ सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘‘यह एक संघर्ष है, यह पार्टी के भीतर एक दोस्ताना मुकाबला है, लेकिन यह अंतिम परिणाम तक चलने वाला मुकाबला है और मैं यहां टिका रहूंगा। कृपया आइए और 17 अक्टूबर को मतदान कीजिए। मेरे लिए, 'कल (भविष्य) की सोचो, थरूर के बारे में सोचो'।’’ उनकी टिप्पणी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (आठ अक्टूबर) को आई है। 

9,000 से ज्यादा प्रदेश डेलीगेट करेंगे मतदान 

कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक थी। पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए थरूर और खड़गे ने 30 सितंबर को नामांकन किया था। अधिसूचना के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा, जिसके बाद मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। चुनाव में 9,000 से ज्यादा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के डेलीगेट मतदान करेंगे।

Latest India News