'दुबई में दाऊद इब्राहिम से मिले थे शरद पवार', प्रकाश आंबेडकर ने लगाया बड़ा आरोप
महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारियों के बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार पर निशाना साधा है। आंबेडकर ने पवार पर दाऊद इब्राहिम से मुलाकात करने का आरोप लगाया है।
वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने शरद पवार पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात करने के आरोप लगाए हैं। प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि जब शरद पवार मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वह आरोप नहीं लगा रहे बल्कि कुछ तथ्य सामने रख रहे हैं।
क्या है आरोप?
वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि मैंने कोई आरोप नहीं लगाया है बल्कि बस कुछ तथ्य सामने रखे हैं। उन्होंने कहा कि 1988-1991 के बीच शरद पवार मुख्यमंत्री थे। उस दौरान शरद पवार लंदन गए और फिर एक बैठक के लिए कैलिफोर्निया गए। पवार लंदन वापस आए और फिर दुबई गए। आंबेडकर ने कहा कि शरद पवार ने दुबई में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। आंबेडकर ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने इस मुलाकात को मंजूरी दी थी?
ब्योरा पब्लिश किया जाए- आंबेडकर
प्रकाश आंबेडकर ने सवाल किया कि अगर शरद पवार और दाऊद इब्राहिम की मुलाकात को केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं दी गई थी तो सीएम के नाते वो रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी गई थी या नहीं। आंबेडकर ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे इन सब के कस्टेडियन हैं। वह ब्योरा पब्लिश करें कि ये दौरा हुआ या नहीं हुआ था। प्रकाश आंबेडकर ने आगे कहा कि वह ये नहीं कह रहे कि इसमें किसी एक दल का संबंध है। लेकिन ये पूरे सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह है। राज्य और केंद्र सरकार को इस बारे में बताना चाहिए बताए। उन्होंने कहा कि अगर मैंने जो कहा वह गलत है तो कहिए कि ये गलत है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या एक शुरुआत- आंबेडकर
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक शुरुआत है। अभी की परिस्थिति वही है जो 1990-2000 के दौरान थी। ये परिस्थिति और बेकाबू न हो इसलिए इसे इलेक्शन के समय उठाया जा रहा है ताकि वोटर इस बात को समझें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को अंडरवर्ल्ड दिखता है लेकिन इसके पीछे बहुत सी फोर्स है जो ऑपरेट कर रहे हैं। आंबेडकर ने कहा कि कहीं महाराष्ट्र को एक बार फिर से इन सब का हॉट स्पॉट बनाने की कोशिश तो नहीं हो रही। जो हालत 1990 में देखी थी वह दोबारा नजर आ रहा है। उसकी जो भी वजह है उसे केंद्र सरकार को ढूंढना चाहिए। आंबेडकर ने कहा कि मैं सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर नहीं बल्कि देश की सुरक्षा की बात कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें- 8 बार विधायक रहे नेता को मायावती ने BSP से निकाला, 'अनुशासनहीनता' के चलते हुई कार्रवाई
पीएम मोदी के साथ NDA के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम की बैठक, जानें क्या चर्चा हुई