रवि किशन बोले-'राहुल गांधी को बंगला मिला', सुप्रिया श्रीनेत ने कसा तंज-अपने ददिहाल का दिया?
भाजपा नेता रवि किशन ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला वापस मिलने पर कहा, देखा पीएम मोदी का दिल। इसपर सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा-अपने ददिहाल का बंगला दिए क्या? देखें वीडियो-
लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद जैसे ही राहुल गांधी को उनका सांसद आवास, 12 तुगलक लेन का बंगला वापस मिला, बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि यह पीएम मोदी का विशाल हृदय ही है जो सबके लिए सोचते हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सांसद बंगला पीएम मोदी की निजी संपत्ति नहीं है। सुप्रिया श्रीनेत ने रविकिशन के बयान पर ये तक कह दिया कि पीएम मोदी ने ये बंगला अपने ददिहाल से नहीं दिया है।
बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2019 मोदी सरनेम के मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी, जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। लोकसभा की हाउस कमेटी ने उनके बंगले को प्रोटोकॉल के मुताबिक दोबारा आवंटित कर दिया, जिसे उन्होंने अप्रैल में खाली कर दिया था। राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन को दोबारा आवंटित किए जाने की खबरों पर कहा, "मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।"
कभी तो पीएम मोदी की तारीफ कर लिया करो
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा "यह पीएम मोदी का बड़ा दिल है। बीजेपी सरकार इसी तरह सोचती है। आपकी सजा पर रोक है लेकिन फिर भी आपको अपना बंगला वापस मिल गया। यह बड़े दिल की बात है। इसे कभी तो स्वीकार करें और कभी तो पीएम मोदी की प्रशंसा करें। आप एक गौरवान्वित पार्टी से हैं। आप बदल गए हैं।" कांग्रेस 'घमंडिया' है। लेकिन बंगला वापस मिलने पर बधाई। ऐसे हैं हमारे पीएम।''
सुप्रिया श्रीनेत ने दिया करारा जवाब
रवि किशन के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी को जो सांसद बंगला वापस मिला है, वह पीएम मोदी की पैतृक संपत्ति नहीं है, बल्कि जनता के वोटों से हासिल किया गया है, न कि पीएम मोदी की मेहरबानी से। आप ऐसा बोल रहे जैसे यह पीएम मोदी ने अपने ददिहाल से दिया है?
अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह रहे थे राहुल
अपना आधिकारिक बंगला खाली करने के बाद, जहां राहुल गांधी 2004 से रह रहे थे - पहली बार जब वह सांसद बने - वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ में रह रहे थे। कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि वह एक किरायेदार के रूप में बी2 निज़ामुद्दीन पूर्व में जाने की तैयारी कर रहे थे - जहां दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित रहती थीं।
ये भी पढ़ें:
मां ने 10 साल की बच्ची की रचाई शादी, 12 दिन बाद हुई मौत, वजह है बहुत मार्मिक
पूर्वोत्तर में कांग्रेस के हाथ खून से सने हुए हैं, मणिपुर में सुधर रहे हैं हालात-हिमंत विश्व शर्मा