A
Hindi News भारत राजनीति Exclusive: 'भगवान शिव की तरह विष पी रही कांग्रेस, देश को बचाने के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष', रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत

Exclusive: 'भगवान शिव की तरह विष पी रही कांग्रेस, देश को बचाने के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष', रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'सवाल तो बनता है' में कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विपक्ष, देश को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है।

Sawal To Banta Hai- India TV Hindi Image Source : FILE रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'सवाल तो बनता है' में खुलकर बात रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की एकजुटता और कांग्रेस की भूमिका को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भगवान शिव की तरह विष पी रही है और विपक्ष, देश को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'नफरत के आधार पर देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। बीजेपी का नजरिया वोट बटोरने वाला है। बीजेपी राष्ट्रवाद की असली परिभाषा नहीं जानती है। कर्नाटक में हमने बंटवारे की राजनीति को हराया है। बीजेपी का नाम बड़ा और दर्शन छोटा है। हनुमानजी का नाम लेकर बीजेपी ने विभाजन का काम किया है। देश को बांटने वाली राजनीति अब नहीं चलने वाली है।'

कर्नाटक में दलितों, आदिवासियों ने बीजेपी को नकारा: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी नफरती ताकतों से मोहब्बत की बात करा रहे हैं। कर्नाटक में दलितों, आदिवासियों ने बीजेपी को नकारा है। बीजेपी ने दलितों और आदिवासियों को तीसरे दर्जे का नागरिक माना। बीजेपी हिंदुत्व के नाम पर हिंदुओं को बांटती है।'

सुरजेवाला ने कहा, 'पीएम को देश के संस्कार और संस्कृति की जानकारी नहीं है। कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटियों से बीजेपी के पेट में दर्द हो उठा।' सुरजेवाला ने सीएम केजरीवाल पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपने बारे में खुशफहमी है। सुरजेवाला ने ये भी कहा कि दिल्ली में बैठे हुक्मरान सत्ता के अहंकार में अंधे हो गए हैं। 

यहां देखें पूरा एपिसोड-

Latest India News