A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष ने किया हंगामा, जानें पल-पल के अपडेट्स

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष ने किया हंगामा, जानें पल-पल के अपडेट्स

संसद की शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को इस कड़ी में संसद में खूब हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दलों द्वारा अडानी मुद्दे समेत कई अन्य मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई है। हालांकि विरोध प्रदर्शन के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

Sansad Live How will be the day in Parliament today Opposition is demanding discussion on Adani issu- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Sansad Live: संसद में कैसा रहेगा आज का दिन?

संसद की शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। देश के दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दल ने जीत दर्ज की है। इस बीच विपक्षी दलों द्वार अडानी मुद्दे को लेकर ससंद में चर्चा करने की मांग की गई। इस कारण संसद में हंगामा होने लगा। 18वीं लोकसभा के सांसद रहे वसंत राव चव्हाण और नूरुल इस्लाम व कुछ अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों- एम एम लॉरेंस, एम पार्वती और हरीश चंद्र देवराव चव्हाण को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद के निचले सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है। अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। इस कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

 

Latest India News

Live updates : Sansad Live

  • 12:06 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

    राज्यसभा में विपक्ष द्वारा लगातार हो रहे हंगामें के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    सदन में विपक्ष का हंगामा

    लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन इस बीच विपक्षी दलों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा अडाणी और जेपीसी के मामले को लेकर हंगामा किया जा रहा है। 

  • 11:08 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    अडानी ग्रुप पर चर्चा करने को अड़ा विपक्ष

    विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर चर्चा की मांग की जा रही है। साथ ही संभल में हुई हिंसा को लेकर भी विपक्ष के सांसदों ने खूब बवाला काटा।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    क्या बोले ओम बिरला

    संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्षी दलों द्वारा खूब हंगामा किया गया। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला द्वारा हंगामा कर रहे सांसदों के शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से संसद की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    संसद की कार्यवाही स्थगित

    विपक्ष द्वारा संसद में लगातार हो रहे हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    सदन में हंगामा

    लोकसभा की कार्यवाही के शुरू होते ही संसद में हंगामा शुरू हो गया है और विपक्षी दलों द्वारा खूब शोर-शराबा किया जा रहा है।

  • 8:49 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    11 बजे शुरू होगी संसद की कार्यवाही

    संसद की कार्यवाही को सोमवार के स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद 27 नवंबर यानी आज 11 बजे से संसद की कार्यवाही फिर शुरू की जाएगी।

  • 8:37 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित

    अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान सभापति ने कहा कि वह इस मुद्दे पर उनके नोटिस को अस्वीकार कर चुके हैं, इसलिए ये मुद्दे नहीं उठाए जा सके। बता दें कि बुधवार यानी आझ 27 नवंबर को सत्र 11 बजे शुरू होगी।

  • 8:34 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    पीएम मोदी ने स्वस्थ चर्चा का किया आह्वान

    संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी ने संसद में स्वस्थ चर्चा का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए, जिनहें जनता ने अस्वीकार किया है वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे हैं।

  • 7:47 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    संसद की सर्वदलीय बैठक

    रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर परंपरा के अनुसार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में आरोपों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी।

  • 7:30 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    वक्फ संशोधन विधेयक पर हो सकती है चर्चा

    संसद के शीतकालीन सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पर भी चर्चा होने की संभावना है। विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को जानकारी दी है कि रिपोर्ट तैयार है और इस पर सभी सदस्यों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने 29 नवंबर तक निर्धारित समिति का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी सांसद इस मामले पर 25 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।