A
Hindi News भारत राजनीति लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू बीजेपी में शामिल

लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने आखिरकार पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनके कांग्रेस छोड़ने से पंजाब में पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

रवनीत बिट्टू बीजेपी...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रवनीत बिट्टू बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। लुधियाना से पार्टी के सांसद रवनीत बिट्टू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। रवनीत बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

रवनीत सिंह बिट्टू पहले आनंदपुर साहिब से सांसद थे, फिर लुधियाना से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टीऔर मजबूत होगी।  

रवनीत बिट्टू ने बीजेपी में शामिल होने के मौके पर विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस गठबंधन को घमंडिया करार देते हुए कहा कि इसका तीन लक्ष्य है। पीएम मोदी को गाली देना, नारी शक्ति का अपमान, देश की संस्कृति का अपमान। 

 

 

 

Latest India News